Come forward to step with Nepal
4/28/2015 9:45:36 PM

जय जय श्री विंध्यवासिनी !
जगन्माता श्री श्री विंध्यवासिनी से प्रार्थना है कि वे समृद्ध लोगों को सद्बुद्धि दें कि वे लोग भारत के ------------------- '' प्रधान मंत्री राहत कोष '' --------------- में मुक्त-हस्त दान दें जिससे नेपाल के संकटग्रस्त लोगों को हमारा देश और अधिक सेवा दे सके.......
.......................नेपाल और भारत -दोनों शक्ति-साधना के प्राचीन केंद्र रहे हैं....
............. दोनों देशों पर आया यह भयावह संकट यह संकेत करता है कि हमें शक्ति-पूजा के वास्तविक रूप को समझना होगा...........
................ शक्ति-पूजा का अंतिम रूप होता है - शक्ति को शिवार्पित कर देना...........
..... अर्थात शक्ति का शिव के साथ = कल्याण के साथ सम्मिलन ही शक्ति की वास्तविक पूजा है.........
.......... संसार में अधिकतर देखा जाता है कि शक्ति की कृपा-प्राप्ति के बाद लोग मदांध होकर शिव का अर्थात कल्याण का अपमान करते हैं......... शक्ति का उपयोग जन-कल्याण के लिए नहीं करते हैं........... ऐसे लोगो का पतन शीघ्र ही हो जाता है .........
|