सत्यनिष्ठा के साथ सूचना-प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग : pcbihar.org
10/1/2013 2:07:27 PM

बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने दिनांक २७ सितम्बर २०१३ को pcbihar.org नामक वेब पोर्टल का लोकार्पण पटना के संवाद-कक्ष में किया.
इसके निर्माण और इसकी अभिकल्पना का निर्देश स्वयं मुख्यमंत्री जी द्वारा ही दिनांक 17 सितम्बर २०११ को पटना में हुई राज्य सतर्कता और अनुश्रवण समिति की बैठक में दिया गया था. उन्हीं के निर्देश पर इसे कमजोर वर्ग के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्मित कराया और रूपायित किया गया.
इसका अभिरूपण Clickus india नामक वेब-निर्माता द्वारा किया गया.
|